×

दलित चिन्तक ने भगवान राम पर की अभद्र टिप्‍पणी, ABVP ने दर्ज कराई FIR  

By
Published on: 11 Oct 2016 5:52 PM IST
दलित चिन्तक ने भगवान राम पर की अभद्र टिप्‍पणी, ABVP ने दर्ज कराई FIR  
X

लखनऊः कथित दलित चिन्तक और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल की फेसबुक पर भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्‍पणी पर पुलिस ने एक्‍शन लिया है। एबीवीपी की शिकायत पर दिलीप मंडल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने इसका भारी विरोध किया है, वही हिन्दू महासभा ने बुधवार को ही इस टिप्‍पणी को लेकर लखनऊ में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन एफआईआर नहीं हो सकी।

राम द्वारा शूर्पणखा को लक्ष्मण के पास भेजने पर की टिप्पणी

-दिलीप मंडल ने मंगलवार को फेसबुक पर भगवान राम को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की।

-उन्होंने लिखा-हे बालिके, मैं तो शादीशुदा हूं। तुम मेरे भाई के पास जाओ।

-वह कुवांरा है...यह कहकर उसने लड़की को अपने शादीशुदा भाई के पास भेज दिया, जिसकी पत्नी उर्मिला बरसों से अयोध्या में अपने पति के लौटने का इंतज़ार कर रही थी।

-इसके बाद उन्होंने लिखा- काहे का मर्यादापुरुषोत्तम ? टुच्चेपन की हद है।

-दो घंटे पहले पोस्ट किए गए इस कमेंट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

fir

स्टूडेंट्स संग प्रोफेसर्स ने जताया विरोध

- दिलीप मंडल की इस फेसबुक पोस्ट पर स्टूडेंट्स ने इनको काफी खरी-खोटी सुनाई है।

-कई स्टूडेंट्स लीडर ने इनको मूर्ख तक कहा है।

- लखनऊ यूनिवर्सिटी के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के लोग वास्तविक दलित हैं।

-उन्होंने कहा कि दलित वो नहीं जो एक विशेष जाति में पैदा हुए, बल्कि वे लोग हैं जो सोच से छोटे और गिरे हुए हैं।

-जेएनयू के बहुत से लोग भी इसी समूह का हिस्सा हैं।

-राजनीति और वो भी गन्दी राजनीति ही इनका पेशा है।

-युगों युगों से जब भी किसी ने भगवान बनने या बनाने की कोशिश की है, उसका हश्र अच्छा नहीं हुआ है।

-वहीं, कुछ प्रोफेसर्स ने कहा कि ऐसे लोगों को कोई भी दवा नहीं ठीक कर सकती है।

हिन्दू महासभा दर्ज करवाएगी FIR

- हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान राम के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

-ये पोस्ट उनकी निम्न दर्जे की मानसिकता को दर्शाती है।

-हिन्दू महासभा बुधवार को इस अभद्र पोस्ट को लेकर दिलीप मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी।

Next Story