×

बॉलीवुड की मस्तानी ने टॉम क्रूज स्टारर द ममी के लिए दिया ऑडिशन!

Newstrack
Published on: 5 May 2016 5:19 PM IST
बॉलीवुड की मस्तानी ने टॉम क्रूज स्टारर द ममी के लिए दिया ऑडिशन!
X

लॉस एंजिल्स: ये तो हम जानतें हैं कि पिछले कई महीनो से दीपिका पादुकोण कनाडा में अपने हॉलीवुड फिल्म टिपल XXX- द रिटर्न ऑफ एग्जेंडर केज की शूटिंग में बिजी है।खबर है कि डिंपल गर्ल को हॉलीवुड भाने लगा है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे जल्द ही एक और हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी।

कुछ दिनों पहले लॉस एंजिल्स में दीपिका टेनिस स्टार नोवाक दजोक्विक के साथ डिनर करते नजर आई थी। मगर उनका लॉस एंजिल्स में होने की असली वजह कुछ और थी। आपको बता दें कि वे यहां टॉम क्रूज स्टारर 'द ममी' के ऑडिशन के लिए आई हुईं थी।

वैसे अब तक इसकी कोई ऑफिशियल खबर नहीं है, हो सकता है की दीपिका की द ममी के टीम की तरफ से रिप्लाई का इंतजार कर रही हो! वैसे, दीपिका के चाहने वालों के लिए ये गुड न्यूज़ से कम नहीं है।

कुछ दिनों पहले खबर थी हुमा कुरैशी ने द ममी के तीसरे सीक्वल के लिए ऑडिशन दिया है। इस फिल्म में हॉलीवुड के टॉम क्रूज और सोफिया बौटेला हैं। हुमा के प्रवक्ता ने बताया, हुमा ने हाल ही में टॉम क्रूज और सोफिया बौटेला की फिल्म के तीसरे सीक्वल द ममी के लिए ऑडिशन दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story