TRENDING TAGS :
दिल्ली BJP ने FB पर फर्जी सूचना फैलाने वाले चीनी ऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘‘फेसबुक पर मौजूद चीनी सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन’’ पार्टी के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में दखल के लिये उनके खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘‘फेसबुक पर मौजूद चीनी सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन’’ पार्टी के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में दखल के लिये उनके खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें....जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जे पर ब्लॉग को लेकर उमर ने जेटली की आलोचना की
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पार्टी ने कहा कि हमारी पार्टी के खिलाफ गलत और भ्रामक सूचना फैलाने की मंशा से इन ऐप्स पर विज्ञापन बनाये जाते हैं और फिर उन्हें शेयर किया जाता है।
पार्टी ने इन ऐप्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें....हाईकोर्ट ने रमजान बाद मतदान मांग वाली याचिका की खारिज
मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए पार्टी ने कहा कि चीनी कंपनियों के इन ऐप को ‘‘फेक न्यूज (फर्जी खबर) का केंद्र’’ माना जाता है। मीडिया में आयी खबर में कहा गया है कि फेसबुक एक ऐप से कुछ राजनीतिक विज्ञापनों को हटा रहा है।
पार्टी ने पत्र के साथ कुछ स्क्रीन शॉट्स और आपत्तिनजक पायी गयी उसकी सामग्री की कटिंग भी शामिल की है।