×

चमकेगा आपका भाग्य, अगर मोमबत्ती के साथ दिशा-रंग का रखेंगे तालमेल

Newstrack
Published on: 24 May 2016 3:21 PM IST
चमकेगा आपका भाग्य, अगर मोमबत्ती के साथ दिशा-रंग का रखेंगे तालमेल
X

लखनऊ: चीनी वास्तु फेंगशुई में मोमबत्ती या कैंडल की अहम भूमिका बताई गई है। इसके द्वारा एनर्जी को बैलेंस किया जा सकता है। फेंगशुई में एनर्जी को ची कहते हैं। कैंडल से प्राप्त ची नोगटिव एनर्जी को काट देती है और घर में पॉजीटिव ची यानी एनर्जी की वृद्धि करने के साथ ही आपका भाग्य भी जगाती है। हम आपको बताने जा रहे है कि घर के किस दिशा में और कौन से रंग की कैंडल लगानी चाहिए...

आगे पढ़ें...

*दक्षिण भाग को लाल रंग की मोमबत्ती से सजाएं। इससे धन समृद्धि में वृद्धि होती है।

*नीले रंग की मोमबत्तियां पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए।

यह भी पढ़ें...जीवन में रहना है सुखी तो चाणक्य कहते हैं इन 5 लोगों के बीच से ना निकले

आगे पढ़ें...

*घर की उत्तर दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती लगाने से परिवार के सदस्यों में रचनात्मकता बढ़ती है।

* घर के उत्तर-पूर्वी कोने में ग्रीन क्लर की कैंडल लगाएं। इससे न सिर्फ घर की पॉजीटिव एनर्जी में वृद्धि होती है, बल्कि पढ़ने वाले बच्चों की एकाग्रता भी बढ़ती है।

*दक्षिण-पश्चिम यानी अग्निकोण में गुलाबी और पीले रंग की मोमबत्ती जलाएं। इससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है।



Newstrack

Newstrack

Next Story