×

लोकसभा चुनाव : दिग्गी राजा ने 'राम मंदिर' की जमीन वापस दिलाने का खेला दांव

भोपाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर में पूजा की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इसपर बीजेपी नेता विश्वास ने कहा, चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं।

Rishi
Published on: 14 April 2019 1:40 PM IST
लोकसभा चुनाव : दिग्गी राजा ने राम मंदिर की जमीन वापस दिलाने का खेला दांव
X

भोपाल: भोपाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर में पूजा की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इसपर बीजेपी नेता विश्वास ने कहा, चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं। जबकि वास्तव में गुरु बक्क्ष की तलैया क्षेत्र में स्थित राम मंदिर की जमीन जिला कांग्रेस ने हथिया ली है।

ये भी देखें : पर्यावरण मंत्रालय में मनोज बाजपेयी के भाई की जॉइंट सेक्रटरी के रूप में नियुक्ति

वहीं, पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के सीएम रहते हुए दिग्विजय ने जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी।

ये भी देखें : बीएसपी ने जारी की एक और लिस्ट, अफजाल अंसारी समेत इन 16 उम्मीदवारों के हैं नाम

उन्होंने दावा किया कि जमीन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के बीच विवाद था और कोर्ट ने फैसला दिया कि जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story