TRENDING TAGS :
औचक निरीक्षण करने डीएम पहुंची अस्पताल, गंदगी देख बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार (14 मार्च) देर रात जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंची। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी दिखाई पड़ी। जिसे देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार (14 मार्च) देर रात जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंची। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी दिखाई पड़ी। जिसे देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ ही कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मरीजों से जाना हाल:
- डीएम माला ने आपातकालीन कक्ष , चिल्ड्रेन वार्ड पहुंच मरीजों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
- इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां पर मरीज की ओर से बाहर की दवा लिखने की बात सामने आने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए है ।
नवागत जिलाधिकाररी माला श्रीवास्तव मंगलवार को अचानक देर रात 11 बजे जिला अस्पताल पहुंच गईं। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रसाशन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया, फिर वो चिल्ड्रन वार्ड पहुंची।
इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए इसमें सुधार के निर्देश देने के साथ ही मरीज व उनके परिजनों से बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए।
सीएमएस से बोली- लापरवाही बर्दाश्त नही
- महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची डीएम को गेट पर ही प्रसूता लेटी हुई मिली।
- उन्होंने मरीज व तीमारदार से जमीन पर लेटने का कारण पूछा। मरीज ने अपनी समस्या बताई। जिस पर डीएम ने महिला सीएमएस से कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी मरीज व तीमारदार जमीन पर न सोता हुए मिले, ये गलत बात है।
- आगे ऐसा नही होना चाहिए। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।