×

योगी जी कहिन, राहुल गांधी के शकुनि मामा हैं क्रिश्चियन मिशेल

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि आप को पता होगा कि क्रिश्चियन मिशेल इस समय भारत की जेल में है। वो भ्रष्टाचार के केस ( अगस्ता वेस्टलैंड) में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 15 May 2019 11:32 AM IST
योगी जी कहिन, राहुल गांधी के शकुनि मामा हैं क्रिश्चियन मिशेल
X
सीएम योगी आदित्यनाथ की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंट मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को राहुल गांधी का शकुनि मामा करार दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि आप को पता होगा कि क्रिश्चियन मिशेल इस समय भारत की जेल में है। वो भ्रष्टाचार के केस ( अगस्ता वेस्टलैंड) में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें...अखिलेश का सीएम योगी पर तंज : बाबा मुख्यमंत्री ने गंगाजल से आवास धुलवाया

उन्होंने पूछा कि क्या आप जानते हैं कि वो कौन है। भीड़ की तरफ से जब कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन मिशेल, राहुल गांधी के शकुनि मामा हैं।

योगी आदित्यानाथ ने कहा कि जब कभी भी देश के सामने संकट आता है तो राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शहजादी बताते हुए कहा कि भाई और बहन दोनों को इटली जाकर वोट मांगना चाहिए। अगर इन दोनों लोगों के पास भारत में कोई काम नहीं है तो उन्हें इटली जाकर वो काम करना चाहिए जो भारत में कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी का ऐलान, ओडिशा को सीएम रिलीफ फंड से देंगे 10 करोड़ रुपये

लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास की जो बुनियाद रखी गई है उसे आगे बढ़ाने के लिए आप लोग बलिया से बीजेपी उम्मीदवार को विजयी बनाएं।

गाजीपुर में एसपी और बीएसपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर कहा कि आपको ट्रेलर दिखाई दे रहा है। 23 मई को जब नतीजे सामने आएंगे तो इन लोगों के बीच क्या होगा उसकी कल्पना आप नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...गोरखपुर में सीएम योगी बोले- मोदी बोलते हैं तो इमरान के पसीने छूटते है



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story