×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए ऐसा क्या हुआ, जब भरी सभा में इस पूर्व सीएम ने युवक को जड़ दिया थप्पड़?

Aditya Mishra
Published on: 8 May 2019 3:54 PM IST
जानिए ऐसा क्या हुआ, जब भरी सभा में इस पूर्व सीएम ने युवक को जड़ दिया थप्पड़?
X

संगरूर : रोड शो के दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इधर, पंजाब की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने चुनावी जनसभा में एक युवक को थप्‍पड़ जड़ दिया। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने उनसे उनके कामों का हिसाब मांग लिया।

यही नहीं बठिंडा में भी शिअद उम्‍मीदवार व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की जनसभा में भी सवाल पूछे जाने पर 88 वर्षीय एक वृद्ध को बादल समर्थकों को पीट दिया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री राजजिंदर कौर भट्टल लोकसभा क्षेत्र संगरूर से कांग्रेस प्रत्‍याशी केवल सिंह ढिल्‍लों का चुनाव प्रचार करने जिले के गांव बुशहरा गई हुई थीं। यहां भट्टल के मंच संभालते ही जनसभा में मौजूद एक युवक कुलदीप सिंह ने उनसे पूछा कि आप 25 साल से विधायक हैं, तो हलके के लिए क्‍या किया।

ये भी पढ़ें...पंजाब में डेरों से होकर गुजरता है सत्ता का रास्ता, शुरू हुई ‘चरण चांपना’

युवक का सवाल सुन कर राजजिंदर कौर भट्टल बौखला गईं और मंच से उतरने लगीं। इसपर युवक ने कहा, बीबी जी भागने से कुछ नहीं होता जवाब तो आप को देना ही होगा। बस इतना सुनते ही राजिंदर कौर भट्टल ने युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया।

इस बीच कांग्रेस समर्थक और सुरक्षा कर्मी युवक को पंडाल से खींच कर बाहर ले गए और उसके साथ धक्‍कामुक्‍की की। इसके बाद माहौल गर्मा गया। और लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।

उधर, बठिंडा की फूस मंडी में शिअद प्रत्‍याशी हरसिमरत कौर बादल की चुनावी जन सभा में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग की शिअद समर्थकों ने पिटाई कर दी। इस बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्रकाश सिंह बादल की बहू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर से इतना ही पूछा की बठिंडा में चल रही केंद्रीय परियोजनाओं को क्‍यों बंद कर दिया गया।

सभा में मौजूद शिअद सर्मथक बुजुर्ग के मुंह पर हाथ रखकर उसकी आवाज दबा रहे थे। लेकिन बार-बार यही सवाल पूछे जाने पर शिअद कार्यकर्ताओं ने वृद्ध की पिटाई कर दी। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस वर्करों ने हरसिमरत का विरोध किया।

ये भी पढ़ें...पंजाब में बिखर रहा आप का कुनबा, सूबे की राजनीति में बड़ा परिवर्तन

आप सांसद भगवंत मान के विरोध में भी उठे स्‍वर

इसी तरह संगरू से आम आदमी पार्टी के सांसाद भगवंत मान के विरोध में भी स्‍वर उठने लगे हैं। संगरूर जिले के गांव नमोल में जब भगवंत मान रैली करने करने पहुंचे तो भीड़ में खड़े एक व्‍यक्ति ने पूछा कि पांच पहले जब वोट मांगने आए थे तो बेरोजगारी और नशा खत्‍म करने का वादा किया था। लेकिन, इन पांच सालों में न तो बेरोजगारी खत्‍म हुई और ना ही नशा।

विकास के नाम पर भी कुछ नहीं किया। यदि कुछ किया भी है तो अपनी बुआ के गांव में ही किया है। इसके बाद भवंत मान के खिलाफ लोगों ने जम कर नारेबाजी की।

उधर, फिरोजपुर के गांव स्‍वाहाला में लोगों ने कांग्रेस प्रत्‍याशी दविंदर सिंह घुबाया और रघु सोढी का जम कर विरोध किया। गांव के लोगों ने उन्‍हें भाषण तक नहीं देने दिया। खैर पंजाब के मतदाता अपने अधिकारों को लेकर जागरूक होने लगे है। फिलहाल लोगों के सवालों का नेताओं को जवाब देने नहीं बन रहा है।

ये भी पढ़ें...पंजाब: गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने किया नामांकन



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story