×

प्रेम संबंध के चलते स्पीड पोस्ट से भेजा खत, दूसरी शादी के लिए बोला- तलाक, तलाक...

By
Published on: 26 April 2017 9:37 AM IST
प्रेम संबंध के चलते स्पीड पोस्ट से भेजा खत, दूसरी शादी के लिए बोला- तलाक, तलाक...
X

अमरोहा: राज्य में तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाओं में एक नाम और जुड़ गया है शबाना का। उनके पति ने प्रेमिका की खातिर पहले पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला और फिर स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक की चिट्ठी भेजकर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा ली।

क्या है पूरा मामला

-धनोरा थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कला की रहने वाली शबाना की शादी 8 जून 2014 को बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव मंजूरपुर निवासी आरिफ अली के साथ हुई थी।

-शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

-कुछ दिनों बाद आरिफ दिल्ली चला गया, लेकिन शबाना को लेकर नहीं गया।

-शबाना का कहना है कि दिल्ली में आकर आरिफ रोज शराब पीने लगा और नशे में मारपीट करने लगा।

-एक दिन तो अपने दोस्तों के साथ लड़कियों को लेकर आ गया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

-कुछ दिन बाद दोस्तों के सामने मुझसे भी शारीरिक संबंध बनाए और दोस्तों से भी जबरदस्ती संबंध बनवाए।

-जब मैंने यह सब करने के लिए मना किया, तो मुझ को घर से निकाल दिया।

-आरिफ ने पत्नी को स्पीड पोस्ट से तीन तलाक लिखकर भेज दिया और अपनी प्रेमिका से शादी कर ली।

-आरिफ के पास पहली पत्नी से पांच माह की बेटी है।

-शबाना ने बताया कि अपने मां-बाप पर बोझ ना बनूं, इसलिए सिलाई-कढ़ाई करके अपना खर्चा चला रही हूं।

-10 दिन पहले कुछ डाक से मिले एक पत्र में तलाक की बात को सुनकर शबाना अवाक रह गयी।

-पीड़िता शबाना ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की है।



Next Story