×

लोकसभा चुनाव : बिहार में NDA की सीटों का ऐलान, शाहनवाज के साथ हो गया खेल

बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर दी है। इसमें बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को 17-17 सीट मिली हैं। एलजेपी को 6 सीट दी गई हैं।

Rishi
Published on: 17 March 2019 2:55 PM IST
लोकसभा चुनाव : बिहार में NDA की सीटों का ऐलान, शाहनवाज के साथ हो गया खेल
X

नई दिल्ली : बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर दी है। इसमें बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को 17-17 सीट मिली हैं। एलजेपी को 6 सीट दी गई हैं।

ये भी देखें :कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, पीएल पुनिया के बेटे और गौरव गोगोई को मिला टिकट

किसे क्या मिला

बीजेपी: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर सासाराम और औरंगाबाद।

एलजेपी : वैशाली, समस्तीपुर, हाजिपुर, खगड़िया, जमुई, नवादा।

जनता दल यूनाइटेड: कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झांझरपुर।

ये भी देखें :इस चुनाव में यूपी-बिहार के 200 कद्दावर नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन की सीट भागलपुर जनता दल यूनाइटेड की झोली में चली गई है।

बिहार में 7 चरणों में चुनाव

4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 23 मई को।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story