×

आचार संहिता उल्लंघन पर EC की बड़ी कार्रवाई, योगी-मायावती के प्रचार पर लगा बैन

बता दें कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे। चुनाव आयोग का एक्शन 16 अप्रैल सुबह 6 बजे शुरू होगा। योगी आदित्यनाथ 16, 17 और 18 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

Shivakant Shukla
Published on: 15 April 2019 3:20 PM IST
आचार संहिता उल्लंघन पर EC की बड़ी कार्रवाई, योगी-मायावती के प्रचार पर लगा बैन
X

लखनऊ: नेताओं के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन व विवादित बयान के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा सख्त कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की ये रोक 16 अप्रैल से शुरू होगी। जो कि योगी आदित्यनाथ के लिए 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें— पिछले वित्त वर्ष में देश का ऑयलमील निर्यात 31 प्रतिशत बढ़ा

बता दें कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे। चुनाव आयोग का एक्शन 16 अप्रैल सुबह 6 बजे शुरू होगा। योगी आदित्यनाथ 16, 17 और 18 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

उल्लेखनीय है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी। मायावती का ये बयान धर्म के नाम पर वोट मांगने के नियम का उल्लंघन है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं। चुनाव आयोग ने दोनों के इन्हीं बयानों पर सख्त कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें— गुरुनानक देव के जन्मदिन पर जानिए कुछ अजीब किस्से



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story