TRENDING TAGS :
lok sabha election 2019: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पुलिस पर्यवेक्षक बदला
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीएसएफ के सेवानिवृत्त महानिदेशक के के शर्मा के स्थान पर 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कोलकाता: चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीएसएफ के सेवानिवृत्त महानिदेशक के के शर्मा के स्थान पर 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त सीईओ संजय बसु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘के के शर्मा के स्थान पर विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।’’
यह भी पढ़ें.....अनुच्छेद 35A संवैधानिक रूप से दोषपूर्ण, जम्मू कश्मीर के विकास को कर रहा है बाधित : जेटली
पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में शर्मा की नियुक्ति पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और माकपा ने निष्पक्षता के आधार पर आपत्ति जताई थी।
बसु ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 24 पुलिस पर्यवेक्षक और 47 सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें......सराब VS शराब : अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने एक जागरूकता पर्यवेक्षक के साथ ही 44 व्यय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है।
(भाषा)