TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में अब तक 184 करोड़ की पकड़ी गई 16 लाख लीटर चुनावी शराब

लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 184.14 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा करीब 43.4 करोड़ रूपये मूल्य की 15,85,536.5 लीटर मदिरा भी जब्त की गई।

Rishi
Published on: 3 May 2019 8:59 PM IST
यूपी में अब तक 184 करोड़ की पकड़ी गई 16 लाख लीटर चुनावी शराब
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 184.14 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा करीब 43.4 करोड़ रूपये मूल्य की 15,85,536.5 लीटर मदिरा भी जब्त की गई।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने शंक्रवार को यहां बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 184.14 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.36 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 24.61 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई हैं।

ये भी देखें : शाहिद अफरीदी असली वाली उम्र बता रहे हैं, यकीन मानिए बुढा गए हैं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने का अभियान भी जारी है। इसके तहत अब तक कुल 61,22,766 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,09,879 पोस्टर्स के 25,81,610 बैनर्स के 8,66,253 तथा अन्य मामलों के 13,02,410 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,31,762 पोस्टर्स के 4,62,947 बैनर्स के 2,71,301 तथा अन्य मामलों के 1,96,604 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,054 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,668 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

ये भी देखें : अमेठी: गोद लिए गांव का रास्ता भूल गए राहुल, लोग सालों से कर रहे इंतजार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,89,215 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,81,584 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 32,988 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7283.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,438 कारतूस, 4,190 बम बरामद किये गये हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें से अब तक चार चरण के मतदान हो चुके हैं, जबकि पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए क्रमशः 06, 12 और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना एक साथ 23 मई को होगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story