×

लोकसभा मतदान : जानिए अभीतक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में मतदान के लिए भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण।

Rishi
Published on: 11 April 2019 7:44 AM GMT
लोकसभा मतदान : जानिए अभीतक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग
X

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में मतदान के लिए भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण। 9 अप्रैल को बीजेपी विधायक भीमा मांडवी का निधन नक्‍सली हमले में हुआ था। इसके साथ ही कश्मीर के बांदीपोरा में भी नजर आ रहा मतदाताओं में जोश।

ये भी देखें : नागपुर में भागवत, जोशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल

कहां कितना मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड के टिहरी में 40.60%, पौड़ी गढ़वाल में 38.51%, अल्मोड़ा में 36.70%, नैनीताल में 48.02% और हरिद्वार में 48.67% मतदान।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक बिजनौर में 40.80%, मेरठ में 40.60%, बागपत में 38%, गाजियाबाद में 33.20% और गौतमबुद्ध नगर में 38.60% मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 41.60%, कैराना में 39.80% और मुजफ्फनगर में 37.60% मतदान हुआ।

बिहार में दोपहर 1 बजे 33.5% मतदान हुआ। जमुई में 29%, गया में 33%, औरंगाबाद में 34% और नवादा में 37% मतदान।

सुबह 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 27.48 फीसदी, उत्‍तराखंड में 23.78 फीसदी, लक्षद्वीप में 23.10 फीसदी, महाराष्‍ट्र में 13.7 फीसदी, उत्‍तराखंड में 23.3 फीसदी, मिजोरम में 29.9 फीसदी, तेलंगाना में 22.84 फीसदी, मेघालय में 27 फीसदी, नागालैंड में 48 फीसदी, बिहार में 20.31 फीसदी और अंडमान एंड निकोबार में 14.37 फीसदी मतदान हुआ है।

जम्‍मू और कश्‍मीर की दो सीटों जम्‍मू और बारामूला में सुबह 11 बजे तक 24.66 फीसदी।

पश्चिम बंगाल की दो सीटों कूच बिहार और अलीपुरद्वार में 38.08 फीसदी और त्रिपुरा की एक सीट त्रिपुरा पश्चिम में 26.5 फीसदी मतदान हुआ ।

ये भी देखें : पहले चरण के मतदान के दौरान तेदेपा और वाईएसआरसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

वहीं यूपी की 8 सीटों में सुबह 11 बजे तक 24.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सहारनपुर में 25.60 फीसदी, कैराना में 24 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 26.40 फीसदी, बिजनौर में 25.01 फीसदी, मरेठ में 21.80 फीसदी, बागपत में 25 फीसदी, गाजियाबाद में 22.40 फीसदी और नोएडा में 24.24 फीसदी मतदान।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story