×

गहलोत के मुताबिक तानाशाह बनने की राह पर चल पड़े पीएम मोदी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुद्दा विहीन राजनीति में उलझाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है और वह जो कहती है, करती है।

Rishi
Published on: 29 April 2019 7:25 PM IST
गहलोत के मुताबिक तानाशाह बनने की राह पर चल पड़े पीएम मोदी
X

सरदार शहर : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुद्दा विहीन राजनीति में उलझाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है और वह जो कहती है, करती है।

गहलोत चुरू लोकसभा क्षेत्र के सरदारशहर कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

ये भी देखें : ट्रंप ने फिर कहा, भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर ‘बड़ा शुल्क’ लगाया

उन्होंने कहा, ‘चुनाव में मुद्दे होते हैं। राहुल गांधी बार बार कहते हैं कि मोदी जी मुद्दों पर आकर राजनीति करें। हमारी कोई अदावत नहीं है... दुश्मनी किसी से नहीं है। हमारी क्या नीति है, जनता के लिए क्या प्रोग्राम हैं , क्या सिद्धांत हैं ... किसान के लिए, मजदूर के लिए, महिलाओं के लिए, नौजवान के लिए ,छात्रों के लिए देश के लिए। प्रधानमंत्री इस बारे में विजन नहीं बताएंगे... कभी राम मंदिर की बात कर रहे हैं, कभी देशभक्ति की बात .. इस प्रकार से लोगों को उलझाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। सेनाओं के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। आपको समझना पड़ेगा कि देश किस दिशा में जा रहा है।’

सीएम ने कहा, देश में संविधान एवं लोकतंत्र पर खतरे की बात करते हुए गहलोत ने कहा, ‘झूठे वादे कर, जुमलेबाजी कर घृणा का, हिंसा का नफरत का माहौल बना दिया देश में, जो बहुत खतरनाक माहौल है। देश में लोकतंत्र को खतरा है संविधान को खतरा है। यह तानाशाही प्रवृत्ति का द्योतक है। जो तानाशाह बनता है उससे पहले देशप्रेम व राष्ट्रभक्ति की बात करता है।’

ये भी पढ़ें…अखिलेश यादव ने बोला-कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज पार्टी

गहलोत ने कहा,‘ हम उन लोगों में नहीं है जो कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। हमारी सरकार जो कहती है करती है जो कहा है करके दिखाया है। पिछली बार राहुल गांधी ने आह्वान किया था चुनाव के वक्त में कर्ज माफ होने चाहिए। हमारी सरकार ने आते ही सहकारी बैंक के सारे कर्ज माफ किए। भूमि विकास बैंक के कर दिए। हमने राष्ट्रीयकृत बैंकों के दो लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने का वादा किया है वो हम चुनाव खत्म होते माफ करके बताएंगे।’



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story