×

FB पर अब नहीं होगी गैर लाइसेंसी हथियारों की बिक्री, बनेगी नई नीति

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 2:34 PM GMT
FB पर अब नहीं होगी गैर लाइसेंसी हथियारों की बिक्री, बनेगी नई नीति
X

वाशिंगटन: दवा और अवैध दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विज्ञापन के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अब गैर लाइसेंसी हथियारों की ऑनलाइन बिक्री के विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में बड़े पैमाने पर हाल में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद फेसबुक ने यह निर्णय लिया है।

सरकारी अनुमति पर ही दे सकेंगे विज्ञापन

अब फेसबुक पर सरकार से अनुमति प्राप्त लाइसेंस डीलर ही अपने विज्ञापन लगवा सकते हैं। फेसबुक के उत्पाद नीति की प्रमुख मोनिका के अनुसार पिछले दो साल से ज्यादा समय से उपभोक्ता फेसबुक को खरीदने और बेचने का जरिया बना रहे हैं।

फायरिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद लिया निर्णय

-अवैध हथियारों की बिक्री के विज्ञापन पर फेसबुक ने लगाई रोक।

-बड़े पैमाने पर फायरिंग की घटना के बाद हुआ निर्णय।

-2014 में लगा था दवा और अवैध दवाओं के विज्ञापन पर प्रतिबंध।

सोशल नेटवर्किंग साइट का हो रहा दुरुपयोग

-फेसबुक को लोगों ने बना लिया विज्ञापन का जरिया।

नई नीति बनाएगा फेसबुक

-नए उत्पाद लांच करने के लिए नई नीति शुरू करेगा फेसबुक।

-फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट।

अमरीका और कनाडा में ज्यादा पॉपुलर

-एक अरब 59 करोड़ लोग करते हैं इस माध्यम का इस्तेमाल।

-अमरीका और कनाडा में दो करोड़ 19 लाख लोगों की पसंदीदा साइट है।

Newstrack

Newstrack

Next Story