×

पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे से पहले रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में लगी आग

Dharmendra kumar
Published on: 12 Dec 2018 6:16 PM IST
पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे से पहले रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में लगी आग
X

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में आग लग गई है। फैक्ट्री परिसर में वेल्डिंग करते समय 3 टियर कोच नंबर 1083 में आग लग गई। पीएम मोदी के दौरे से पहले यह बड़ी लापरवाही का मामला है, क्योंकि 16 दिसंबर को रेल कोर्च फैक्ट्री में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें....अशोक गहलोत और सचिन पायलट बारी-बारी हो सकते हैं सीएम : सूत्र

दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

दरअसल रायबरेली स्थित कोच फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान कोच संख्या 1083(एसी थ्री) में आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी थी मौके पर मौजूद उपकरणों से काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें.....कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है जो बातचीत से सुलझाया नहीं जा सकेः शक्तिकांत दास

योगी के निरीक्षण से पहले लगी आग

बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले कल यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के आने वाले हैं। रेलकोच के अधिकारी पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे के तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन उनकी तैयारियों की पोल पहले ही खुल गई। सीएम योगी के दौरे से पहले फैक्ट्री में आग लग गई। इससे पहले भी मुख्यमंत्री अप्रैल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रायबरेली दौरे पर आए थे, तब पंडाल में आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ : रात 8 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

इसके बड़ी घटना के बाद रेलवे प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story