×

मैं भी उड़ना चाहती हूँ, वक्त का पंख लगा कर, जैसे वक्त उड़ जाता है

raghvendra
Published on: 5 Jan 2018 10:01 AM GMT
मैं भी उड़ना चाहती हूँ, वक्त का पंख लगा कर,  जैसे वक्त उड़ जाता है
X

सरोज तिवारी आर्यावर्ती

मैं भी चाहती हूँ उड़ना

वक्त का पंख लगा कर,

जैसे वक्त उड़ जाता है,

ओझल हो जाता है....

अदृश्य पंखों के साथ।

मैं भी उड़ना चाहती हूँ,

वक्त के साथ...........

गोया -पल-क्षण-घरी,

प्रहर-दिन-रात.........,

सप्ताह-पक्ष-महीने-साल

निकल जाते हैं...........

बहुत कुछ दिखाकर

बहुत कुछ सिखाकर

जो देख लेता है.....

जो सीख लेता है

‘वो’ वक्त का बादशाह होता है,,

जो नहीं देखता, नहीं सीखता..

वह हारा हुआ जुआरी ..........,,

मैं हारना नहीं चाहती

जीतना चाहती हूँ

जिन्दगी की जंग में

मैं उड़ना चाहती हूँ,

वक्त का पंख लगा कर

एक दिन उड़ जाऊँगी

मैं भी....,,

आप भी,,

हम सभी

अदृश्य पंखों के साथ

अदृश्य दुनियाँ में......,

वक्त के साथ..........

हम अदृश्य हो जाएँगे

सिर्फ वक्त रह जाएगा,,

इस जहाँ में............

जी लो जिन्दगी...

हर पल...............

बाँट लो खुशियाँ

पल-पल की........

क्यों कि

वक्त उड़ जाएगा

अदृश्य पंख लगा कर

और

एक दिन हम सब

इस लिए.................

मैं उड़ना चाहती हूँ

वक्त का पंख लगा कर।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story