×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मतगणना प्रमुखों की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बताये गये मतगणना के सूत्र

लोकसभा चुनाव होने के बाद मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा संगठन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मतगणना के दिन उन्हे किस तरह से काम करना है।

Aditya Mishra
Published on: 20 May 2019 8:01 PM IST
मतगणना प्रमुखों की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बताये गये मतगणना के सूत्र
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव होने के बाद मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा संगठन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मतगणना के दिन उन्हे किस तरह से काम करना है। लोकसभा मतगणना प्रमुखों की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को मतगणना के सूत्र बताएं।

ये भी पढ़ें...प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह बोले, हिंसा की जिम्मेदार टीएमसी है बीजेपी नहीं

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2018 से पार्टी के द्वारा तय किये गये रोड मैप के अनुसार पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले अभियानों और कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा करके क्रियान्वित किया।

बंसल ने कहा कि इस बार ई-पोस्टल बैलट में आर.ओ. कोड लगाकर निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रकार की होने वाली सम्भावित गड़बड़ी को समाप्त कर दिया है। ई.वी.एम. की खराबी के कारण दस-पाँच बूथ पर पुनर्मतदान को छोड़ दें तो किसी विवाद के कारण कहीं पुनर्मतदान नहीं हुआ, ये उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सुखद अनुभव की बात है।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कोई भी मत पड़ने के बाद अमूल्य हो जाता है। मतदाता की अन्तर-आत्मा से निकली भावना की रक्षा करना, उसका सही रूप में प्रकटीकरण होना पूरे तन्त्र का परम दायित्व बनता है।

राठौर ने आगे कहा कि इस बार पोस्टल बैलट व ई.वी.एम. मतों की गिनती समानान्तर चलती रहेगी। ई-पोस्टल बैलट के आर.ओ. कोड की स्कैनिंग के ऑन-लाइन स्कैनर लगाकर की जायेगी।

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री पर मायावती के बयान पर बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की है: निर्मला सीतारमण

स्कैनिंग व पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अतिरिक्त मतगणना अभिकर्ता बनाए जायेंगे। इस बार प्रत्येक विधानसभा के पाँच मतदान केन्द्रों की वीवीपैट पेपर स्लिप गिनी जायेगी।

प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि लोकसभा के सभी मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण व परिचय कार्यक्रम 21 या 22 मई को लोकसभा स्तर पर किया जायेगा।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से संजय राय, अरूण कान्त त्रिपाठी, प्रशान्त सिंह ’अटल’, अशोक द्विवेदी, कामेश्वर मिश्रा, नितिन माथुर, प्रखर मिश्रा आदि उपस्थित रहे, कार्यशाला का संचालन चुनाव आयोग सम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश अवस्थी ने किया।

ये भी पढ़ें...साध्वी प्रज्ञा के बयान पर नीतीश कुमार की बीजेपी को नसीहत, कही ये बड़ी बात



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story