×

शहीद की चिता को भाई ने दी मुखाग्नि, DM और SSP भी रहे मौजूद

By
Published on: 23 Nov 2016 10:45 AM GMT
शहीद की चिता को भाई ने दी मुखाग्नि, DM और SSP भी रहे मौजूद
X
शहीद की चिता को भाई ने दी मुखाग्नि, DM और SSP भी रहे मौजूद

मेरठः छत्तीसगढ़ में शहीद हुए दिनेश बिष्ट का सूरजकुंड में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई वीरेंद्र बिष्ट ने चिता को मुखाग्नि दी। जिस समय चिता को मुखाग्नि दी गई लोगों की आंखें नम हो गई। डीएम और एसएसपी भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

क्या था मामला?

-सुकमा जिले में दिनेश बिष्ट नक्सली द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने के बाद शहीद हो गए थे।

-दिनेश मेरठ के संजय नगर में रहते थे।

-उनके पिता भगवान सिंह ने बताया बेटा 11 नवंबर को ही वापस डूयटी पर गया था।

-मंगलवार देर रात दिनेश बिष्ट का शव लेकर सीआरपीएफ अधिकारी उनके घर पर पहुंचे थे।

-सुबह 11बजे घर से अंतिम यात्रा निकाली गई।

-उसके बाद सूरज कुंड श्मशान घाट पर पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

-इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

-इस वक्त भाई ने मुखाग्नि दी वहां लोगों की आंखें नम हो गई। हर कोई गमगीन दिखा।

Next Story