TRENDING TAGS :
UP में थम नहीं रहीं रेप की घटनाएं, अब आगरा और बुलंदशहर में वारदात
बुलंदशहर/आगराः यूपी में रेप की घटनाएं थम नहीं रहीं। शनिवार को हैवानों ने बुलंदशहर में 10वीं की छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप किया। वहीं, आगरा में दलित युवती को घर में हवस का शिकार बनाया गया। बुलंदशहर में हुई घटना के आरोपियों को पुलिस तलाश रही है, जबकि आगरा में हुई घटना के संबंध में आरोपी को पकड़ा गया है।
बुलंदशहर में कैसे हुई वारदात?
बीते दिनों मां-बेटी से गैंगरेप की घटना से चर्चा में आए बुलंदशहर के अगौता थाना इलाके में कार सवार दो युवकों ने स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को कार में घसीट लिया। उसे नशीली दवा दी और फिर चलती कार में गैंगरेप कर स्याना अड्डे पर फेंककर भाग गए। लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। एसएसपी अनीस अहमद अंसारी के मुताबिक छात्रा का मेडिकल कराया गया है। घरवालों ने तहरीर में गैंगरेप की बात नहीं लिखी है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
न्यू आगरा थाने में रेप पीड़िता
आगरा में कैसे हुई वारदात?
थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में 15 साल की दलित युवती अपने मामा के यहां रहती है। वह सुबह ममेरी बहन के साथ घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी युवक घर में घुस आया और पीड़िता की ममेरी बहन के गले में चाकू रख दिया। इससे युवती चुप रह गई और उससे रेप किया गया। युवती ने पहले बताया था कि ममेरी बहन के स्कूल से लौटते वक्त कार में उससे गैंगरेप किया गया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने हकीकत बयान की कि घर पर ही उससे रेप किया गया।