TRENDING TAGS :
गौतमबुद्धनगर के DM ने नाइजीरियाई डेलीगेशन से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा
नोएडा: हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हुए नाइजीरियाई छात्रों पर हमले के मामले में मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने संबंधित सभी पक्षों को बुलाकर बातचीत की।
newstrack.com से खास बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि 'हमने नाइजीरियन डेलीगेशन के साथ आरडब्ल्यूए (इलाके के प्रतिनिधियों) को बातचीत के लिए बुलाया था। शिक्षण संस्थानों, होटल, माल्स के प्रतिनिधियों और पुलिस को भी बुलाया था। मकसद सिर्फ इतना था कि आगे से इस तरह की कोई शंका न पैदा हो। हमने शिक्षण संस्थानों से भी कहा है कि जब भी इस तरह के छात्रों का एडमिशन होता है तो उनका ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया जाए, ताकि वो यहां की संस्कृति सभ्यता, भाषा इत्यादि से परिचित हो सकें। साथ ही इलाके के प्रतिनिधियोंं को भी कहा गया कि ऐसे छात्रों के प्रति उदार नजरिया अपनाएं।'
ये भी पढ़ें ...नोएडा: छात्र की मौत के बाद नाइजीरियन पर हमले, सुषमा स्वराज ने UP सरकार से मांगी रिपोर्ट
सुषमा ने की योगी से बात
गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हुए कथित हमले के बारे में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी से बात की थी। योगी ने सुषमा को इस मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन भी दिया है।
क्या है मामला?
ग्रेटर नोएडा में कुछ दिन पहले ड्रग्स के ओवरडोज़ से एक छात्र की मौत के मामले में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला हुआ था। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में 3 नाइजीरियाई छात्र घायल हुए। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है। लोगों का आरोप है कि 25 मार्च को एनएसजी सोसायटी में रहने वाले एक छात्र की ड्रग्स ओवरडोज़ से मौत हुई। इसके लिए नाईजीरियाई नागरिकों को ज़िम्मेदार ठहराया गया। इनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया।