×

पुलिस वालों को 'नमो' भोजन देने की बात निराधार:डीजीपी

गौतमबुद्धनगर में मतदान के समय पुलिस कर्मियों को 'नमो' भोजन देने की फोटो वायरल होने पर डीजीपी ने सफाई दी है कि यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा वितरण नहीं किया गया है।

Dhananjay Singh
Published on: 11 April 2019 6:32 PM IST
पुलिस वालों को नमो भोजन देने की बात निराधार:डीजीपी
X

लखनऊ: गौतमबुद्धनगर में मतदान के समय पुलिस कर्मियों को 'नमो' भोजन देने की फोटो वायरल होने पर डीजीपी ने सफाई दी है कि यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा वितरण नहीं किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में वायरल इन फोटो को लेकर गौतमबुद्धनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीजीपी ने जवाब माँगा था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह सभी पुलिस कर्मियों के लिए नमो भोजनालय से खाना लिया गया था। यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा वितरण नहीं किया गया था।

यह भी देखें:-पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग कर मोदी ने क्या कर दिया आचार संहिता का उल्लंघन

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। जनपद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। अराजकतत्वों ने माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की है, जिसमें लिखा गया है कि पुलिस कर्मियों को जो भोजन मुहैया कराया जा रहा है वो किसी पार्टी विशेष द्वारा दिया गया है।

यह एक अफवाह मात्र है जो किसी ने फैलाई है। किसी निश्चित दुकान से खाना लेने का भी ऑफिशियल आदेश जारी नहीं किया गया था। यह फोटो जिसने भी वायरल की है उसी धरपकड़ के लिए साइबर सेल को लगाया गया है।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story