×

गज़ल: दीप खुशियों के जलाकर, टिमटिमाती है दिवाली, तम घना मन से मिटाकर

raghvendra
Published on: 14 Oct 2017 8:34 AM GMT
गज़ल: दीप खुशियों के जलाकर, टिमटिमाती है दिवाली, तम घना मन से मिटाकर
X

शशि पुरवार

दीप खुशियों के जलाकर, टिमटिमाती है दिवाली,

तम घना मन से मिटाकर,जगमगाती है दिवाली।

फर्श पर रंगोली सजी है, द्वार बंदनबार झूलें,

भीत पर लडिय़ां चमकतीं, झिलमिलाती है दिवाली।

मुल्क से अपने सभी घर, लौटकर आने लगे हैं,

फासले होने लगे कम, दिल मिलाती है दिवाली।

मग्न है सब खेलने में, ताश, बूढ़े और बच्चे

मिल ठहाकों के पटाखे, खिलखिलाती है दिवाली।

झोपड़ी में एक दीपक रोज जलता हौसलों का,

पेट भर भोजन मिला जो, मुस्कुराती है दिवाली।

एक साया ढूंढता है, अधजले से कागजों में,

काश मिल जाये फटाका, मन लुभाती है दिवाली।

फिर अमावस रात काली, खो गयी है रौशनी में,

सत्य का जगमग उजेरा, गीत गाती है दिवाली।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story