TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गज़ल : क्यों ढूँढ़ रहे हो कोई मुझसा मेरे अंदर, कुछ भी न मिलेगा तुम्हें मेरा मेरे अंदर

raghvendra
Published on: 2 Dec 2017 3:52 PM IST

क्यों ढूँढ़ रहे हो कोई मुझसा मेरे अंदर

कुछ भी न मिलेगा तुम्हें मेरा मेरे अंदर

गहवार-ए-उम्मीद सजाए हुए हर रोज

सो जाता है मासूम सा बच्चा मेरे अंदर

बाहर से तबस्सुम की कबा ओढ़े हुए हूँ;

दरअस्ल हैं महशर कई बरपा मेरे अंदर

जेबाइशे-माजी में सियह-मस्त सा इक दिल

देता है बगावत को बढ़ावा मेरे अंदर

सपनों के तआकुब में है आजुरद: हकीकत

होता है यही रोज तमाशा मेरे अंदर

मैं कितना अकेला हूँ तुम्हें कैसे बताऊँ

तन्हाई भी हो जाती है तन्हा मेरे अंदर

अंदोह की मौजों को इन आँखों में पढ़ो तो

शायद ये समझ पाओ है क्या क्या मेरे अंदर

- अब्बास कमर



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story