×

गज़ल : हम अकेले थे अगर ये परछाँइयाँ नहीं होतीं, हम कहाँ जाते...

raghvendra
Published on: 6 Oct 2017 4:36 PM IST
गज़ल : हम अकेले थे अगर ये परछाँइयाँ नहीं होतीं, हम कहाँ जाते...
X

सुधांशु उपाध्याय

हम अकेले थे अगर ये परछाँइयाँ नहीं होतीं

हम कहाँ जाते अगर ये तनहाइयाँ नहीं होतीं,

कई आँगन में कटते हैं कबूतर रोज दिखता है

हरेक घर में तो मासूम अँगनाइयाँ नहीं होतीं,

कभी बबूल के साए भी कुछ सुकून देते हैंं

अब हर जगह तो घनी अमराइयाँ नहीं होतीं,

फिसलने वाले तो फिसल वहाँ भी जाते हैं

जहाँ पर काइयाँ या चिकनाइयाँ नहीं होतीं,

बड़े घरों के ये बच्चे न जाने कैसे पल पाते

पगार वाली जो कहीं ये दाइयाँ नहीं होतीं,

माना कि बहुत कम हैं मगर तब क्या होता

बची-खुची अगर ये भी अच्छाइयाँ नहीं होतीं,

सचाई का अकेलापन बनाता खास है उसको

गोलबंदी, भीड़भाड़ में सच्चाइयाँ नहीं होतीं,

एक बच्चे के लिए घर वो पूरा घर नहीं बनता

जहाँ पर चाचियाँ, ताइयाँ, भौजाइयाँ नहीं होतीं।।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story