×

लोगों के घर में जलते रहे घी के दिये, अमेठी की ग़रीब जनता जलती रही धूप में: स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आशा वादी हूं की आज जो जोश हम देख रहे हैं न्याय पंचायत स्तर पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आगामी दस-पंद्रह दिनों में मैं स्वयं जाऊगी आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के प्रति अपनी प्रतिबध्दता को जनता के सम्मुख दौड़ाऊगी।

SK Gautam
Published on: 7 April 2019 4:28 PM IST
लोगों के घर में जलते रहे घी के दिये, अमेठी की ग़रीब जनता जलती रही धूप में: स्मृति
X

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के मूड में दिखीं । उन्होंने बग़ैर नाम लिए गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत हो गया भईया बड़े लोगों के घर में घी के दिये जलते रहे और अमेठी की ग़रीब जनता धूप में जलती रही। अब वो समय गुजरा, अब नई अमेठी बनाएंगे 6 मई को कमल का बटन दबायेंगे। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि हम लोग विजय का संकल्प ले सकते है तो लोगों ने कहा जी ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आशा वादी हूं की आज जो जोश हम देख रहे हैं न्याय पंचायत स्तर पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आगामी दस-पंद्रह दिनों में मैं स्वयं जाऊगी आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के प्रति अपनी प्रतिबध्दता को जनता के सम्मुख दौड़ाऊगी।

ये भी देखें:गोवा सरकार ने डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर की 62 वर्ष

उन्होंने कहा कि अमेठी की जानता जान गई है अगर बिजली का काम करना है, सड़क का काम करना है जगदीशपुर में सुरेश पासी को सम्पर्क करना है। इसीलिए जरूरी है हम सब युद्ध की भूमि पर विकास का बिगुल बजाते हुए सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेते हुए आगे बढ़े विजय श्री को प्राप्त करें। ये मात्र स्मृति ईरानी का चुनाव नहीं है आप सबका चुनाव है। उन्होंने ये भी कहा कि अब तक अमेठी के कंधे पर चढ़कर लोगों ने अपना विकास किया है। अब अमेठी की जनता के विकास की बारी है।

ये भी देखें: कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापेमारी में CRPF की भी ली गयी मदद

स्मृति ने कहा कि ग़रीब जानता है कि कितना पीड़ा होती है जब घर परिवार की बहने-बेटियां और बहू को बाहर शौच करना पड़ता है। वो ग़रीब मां का बेटा जानता है की जब मां रसोई में चूल्हा फूंकती है धुएं को भर्ती है छाती है और वो मां अकेले में खासती है तो उस मां को कितनी पीड़ा होती है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story