TRENDING TAGS :
VIDEO: नोटबंदी के बाद दहेज की बढ़ती मांग से नाराज लड़की ने किया शादी से इनकार
नोटबंदी ने जहां काले धन पर वॉर किया वहीँ ना जाने कितने घर बनते-बनते उजड़। कहीं कोई बैंक से पैसे नहीं निकाल पाया तो कहीं लड़के वालों ने अपनी मांगे बढा ली। ऐसी ही कहानी है आगरा में रहने वाली अमृता की जिसने नोटबंदी के बाद दहेज़ की मांग बढ़ने पर शादी से इनकार कर दिया।
आगरा : नोटबंदी ने जहां काले धन पर वार किया वहीँ ना जाने कितने घर बनते-बनते उजड़ गए । कहीं कोई बैंक से पैसे नहीं निकाल पाया तो कहीं लड़के वालों ने अपनी मांगे बढ़ा ली। ऐसी ही कहानी है आगरा में रहने वाली अमृता की जिसने नोटबंदी के बाद दहेज़ की मांग बढ़ने पर शादी से इनकार कर दिया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
क्या है मामला ?
-आगरा के जीवनी मंडी इलाके में रहने वाली अमृता की शादी होने वाली थी।
-उसके पिता ने शादी के लिए लगभग 3-4 लाख रुपए जमा किए थे जो की 500 और हज़ार के नोटों में थे।मगर नोटबंदी ने उन सभी नोटों को मात्र कागज़ का टुकड़ा बना दिया।
-उसके पिता दिन रात बैंक के बाहर लाइन में लग कर नोट बदलवाने के लिए खड़े रहते थे ताकि बेटी की शादी में कोई रुकावट ना आए।
-मुश्किल की इस घड़ी में जहां लड़केवालों को उनका साथ देना चाहिए था वहां उनकी मांगे बढ़ती ही जा रही थी।
-लड़कीवालों ने पहले ही करीब 2 लाख तक उनको दे दिए थे।मगर फिर भी उन्होंने एक कार और 3 लाख की डिमांड की।
-इस बात से निराश अमृता ने खुद ही शादी से इनकार कर दिया।अमृता ने कहा की वो ऐसे लड़के से शादी नहीं करना चाहती जो लालची हो।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...
Next Story