×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन्फिनिटी वर्ल्‍ड के अभय कुशवाहा को बैंकॉक में मिलेगा सम्‍मान, ये है वजह

sudhanshu
Published on: 28 Sept 2018 6:38 PM IST
इन्फिनिटी वर्ल्‍ड के अभय कुशवाहा को बैंकॉक में मिलेगा सम्‍मान, ये है वजह
X

लखनऊ: ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आगामी 6 अक्टूबर को बैंकॉक (थाईलैंड) के होटल होली-डे इन में ग्लोबल एचीवर अवार्ड का आयोजन कराने जा रही है। इस अवसर पर इन्फिनिटी वर्ल्ड इन्फ्रावेन्चर लिमिटेड के फाउण्डर एण्ड चेयरमैन अभय कुमार कुशवाहा सम्मानित किये जायेंगे। अभय कुमार कुशवाहा को सफल उद्यमी के रूप में सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में देश-प्रदेश की कई हस्तियों का सम्मान किया जायेगा।

बेहतर इमारत और बेहतर जीवन का संकल्‍प

गौरतलब है कि अभय कुमार कुशवाहा इन्फिनिटी वर्ल्ड इन्फ्रावेन्चर लिमिटेड के फाउण्डर एण्ड चेयरमैन हैं। वह बेहतर जीवन बनाने और न केवल बेहतर इमारत बनाने में विश्वास करते हैं बल्कि उन्‍होंने अपनी कल्पना और दृढ़ संकल्प के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है। रियल स्टेट के क्षेत्र में अपार्टमेंट्स से लेकर रो-हाउसेज तक की भी सुविधा दे रहे हैं। इन्फिनिटी वर्ल्ड इन्फ्रावेन्चर लिमिटेड समूह ने पिछले डेढ़ साल में विभिन्न सेगमेंट में नया उद्यम जोड़ा है एवं अपने सक्षम नेतृत्व के तहत पैन इंडिया में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। इन्फिनिटी वर्ल्ड ग्रुप की अगले वर्ष 2019 में लगभग 75 इन्फिनिटी मार्ट खोलने की योजना है।

देश की अन्‍य शख्सियतें भी होंगी सम्‍मानित

ग्लोबल अचीवर अलायंस में भारत के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बॉलीवुड की शख्सियतें भी भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा पधारेंगी एवं थाईलैंड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशेष मेहमान होंगे।

इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा0 जगदीश गांधी, डा0 ए0के0 काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होलीडे-इन, एशिया), श्रीमती सोफिया श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, ग्लोबल एचीवर अलायंस), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव केशप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा0 ए0 प्रभु0 (मीडिया कन्वीनर), हरसिमरनजीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story