×

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp जल्द ला सकता है ये नया फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत दिनों से था वॉट्सऐप में डार्कमोड का इंतजार । अब जल्द ही खतम हो सकता है यूजर्स का ये इंतजार। वॉट्सऐप जल्द ला रहा हैको डार्क मोड

Aradhya Tripathi
Published on: 21 Feb 2020 10:32 PM IST
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp जल्द ला सकता है ये नया फीचर
X

वर्तमान समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली ऐप है वॉट्सऐप। आर के दौर में ऐसा कोई नहीं है जो इसका उपयोग न करता हो। वैसे तो वॉट्सऐप अपने फीचर्स में कुछ न कुछ नया लाता ही रहता है। लेकिन वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत दिनों से वॉट्सऐप में डार्कमोड का इंतजार था। अब खबर आ रही है कि यूजर्स का ये इंतजार जल्द ही खतम हो सकता है। अब खबर है कि वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स को डार्क मोड देने वाला है।

आईफोन यूजर्स को जल्द मिलेगा ये फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे समय से डार्क मोड का इंतजार है। अबआईफोन यूजर्स को जल्द ही यह फीचर मिल सकता है। iOS 13 लॉन्च होने के बाद से ही इस फीचर्स की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे। वॉट्सऐप का डार्क मोड फीचर अभी तक पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है पर अब माना जा रहा है कि यह फीचर्स जल्द ही पब्लिक के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Apple ने शुरू रकी टेस्टिंग

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लिए भेजी चादर, देश के लिए मांगी ये दुआ

खबर है कि ऐपल ने टेस्टफ्लाइट पर वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन रोल आउट किया है। टेस्टफ्लाइट ऐपल का अपनी बीटा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है। इस रोल आउट के बाद माना जा रहा कि ऐपल यूजर्स के लिए जल्द ही यह फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा। टेस्ट अपडेट में दिखा है कि वॉट्सऐप यूजर्स को डार्क मोड के साथ कई कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे। वॉट्सऐप की सेटिंग्स > चैट्स > थीम में जाकर डार्क मोड को बीटा यूजर्स इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

WABetaInfo ने रिपोर्ट में दी जानकारी

वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली साइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.20.13 में डार्क मोड से जुड़ा ऑप्शन दिखा है। यूजर्स को डार्क थीम सिलेक्ट करते वक्त छह नए कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे। इस वॉलपेपर्स को ऐप के डार्क थीम के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा और इनमें पर्पल, मरून, ब्राउन, ब्लू और ऑलिव कलर के डार्क टोन शामिल हैं।

ऐसे लगाएं डार्क मोड

आप अभी अपने आईफोन में डार्कमोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप ऐपल का बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं लेकिन मौजूदा समय में ऐपल का बीटा टेस्टिंग के लिए ऐपल का टेस्टफ्लाइट स्लॉट फुल है। कंपनी की तरफ से और लोगों की सदस्यता स्वीकार करने के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story