×

Google भी आया आपकी मदद को आगे, एक क्लिक से जानें अपने पास के ATM की लिस्ट

aman
By aman
Published on: 16 Nov 2016 5:31 PM IST
Google भी आया आपकी मदद को आगे, एक क्लिक से जानें अपने पास के ATM की लिस्ट
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आम आदमी एटीएम के चक्कर लगा रहा है। 8 नवंबर के बाद हम अपने आस-पास लोगों को ये पूछते जरूर सुनते हैं कि पास में कोई एटीएम है क्या? लोगों की इसी समस्या को देखते हुए गूगल ने पहल की और अपने होमपेज पर सर्च इंजन के नीचे 'Find an ATM near you' का ऑप्शन दिया है।

इस तरह पता करें अपने करीब का एटीएम

गूगल इंडिया के होम पेज पर दिए गए इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही पाठक के सामने गूगल मैप खुलेगा। इसके बाईं तरफ में एटीएम की सूची होगी। यह आपकी लोकेशन के आधार पर दिखाया जाता है। यहां से आप सीधे नेविगेट करके एटीएम तक पहुंच सकते हैं।

फोन पर भेजने का तरीका

अगर आपने डेस्कटॉप गूगल अकाउंट पर साइन इन किया है तो आपको 'Send to your phone' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही लिस्ट आएगी कि आप इस जानकारी को किस डिवाइस पर भेजना चाहते हैं। ऐसा करते ही आपके फोन पर नोटिफिकेशन आएगी और आप उसे मैप्स में खोल सकते हैं।

कुछ दिनों से बैंक के आगे है लंबी कतारें

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने का एलान किया है। अब 500 और 2,000 के नए नोट आ रहे हैं। एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा बैंकों में नोट बदलवाने और पैसे निकालने के लिए भी लोग घंटों लाइन में लग रहे हैं। यदि इसी समस्या से आप भी दो-चार हो रहे हैं तो गूगल की ये पहल आपके लिए ही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story