TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान क्यों है बेचैन! गूगल पर भारत से ज्यादा सर्च हुए मोदी, राहुल पीछे

एक्जिट पोट के नतीजों पर नजर डालें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटों के गूगल सर्च के आंकड़े पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी कीवर्ड को राहुल गांधी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सर्च किया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 May 2019 6:34 PM IST
पाकिस्तान क्यों है बेचैन! गूगल पर भारत से ज्यादा सर्च हुए मोदी, राहुल पीछे
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतदान खत्म होने के बाद रविवार की शाम को लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल भी आ गया। जिसके बाद से भारत देश ​ही नहीं पूरी दुनिया में मोदी के नाम का एक बार फिर डंका बजना शुरू हो गया है।

जहां विदेशी मीडिया में भी एग्जिट पोल को प्रमुखता से दिखाया गया है। वहीं गूगल पर भी मोदी ने धूम मचा रखी है। हैरत की बात तो ये है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में मोदी सबसे अधिक सर्च किए गए हैं।

ये भी पढ़ें— एग्जिट पोल्स में झामफाड़ रूझान के बाद विदेशी मीडिया में भी मोदी की बमबम

एक्जिट पोट के नतीजों पर नजर डालें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटों के गूगल सर्च के आंकड़े पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी कीवर्ड को राहुल गांधी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सर्च किया गया है।

गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी को 87 फीसदी और राहुल गांधी को 13 फीसदी सर्च किया गया लेकिन इस सर्च रिजल्ट्स में एक चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है। दरअसल नरेंद्र मोदी को इस दौरान सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया है। गूगल सर्च रिजल्ट के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया।

ये भी पढ़ें— रमजान के पाक महीने में भी पड़ोसी देश के मुस्लिम तरस रहे सहरी-इफ्तारी को

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और कनाडा में सर्च किया गया। 20 मई को 11.22 बजे सर्च रिजल्ट में नरेंद्र मोदी सर्च का प्वाइंट 90 और राहुल गांधी का 13 रहा। नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में (88 प्रतिशत) सर्च किया गया, वहीं राहुल गांधी का पाकिस्तान में सर्च का प्रतिशत 12 प्रतिशत रहा। भारत में 87 प्रतिशत ने नरेंद्र मोदी को 13 फीसदी ने राहुल गांधी को सर्च किया।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story