×

गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ व अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर विविध आयोजन 11 से

राम केवी
Published on: 14 April 2023 5:51 PM IST
गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ व अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर विविध आयोजन 11 से
X

गोरखपुर। श्रीगोरखनाथ मन्दिर में युगपुरूष महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की पचासवीं एवं राष्ट्रसंत महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह होगा।

इसके अन्तर्गत कल बुधवार 11 सितम्बर से श्रीगोरखनाथ मन्दिर परिसर में महन्त दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में अपराह्न 03.00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ की अमृत वर्षा प्रारम्भ होगी।

इसके पूर्व 02.30 बजे श्रीमद्भागवत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभा-यात्रा गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ कथाव्यास स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेशदास जी, महन्त राममिलन दास जी, महन्त रविन्द्र दास जी, महन्त पे्रमदास जी, महन्त रामनाथ, महन्त मिथलेशनाथ जी सहित अन्य सन्त महात्मा, यजमानगण सम्मिलित रहेंगे।

यह जानकारी श्रीगोरखनाथ मन्दिर के प्रधान पुजारी श्री योगी कमलनाथ जी ने दी। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अन्तर्गत प्रारम्भ श्रीमद्भागवत कथा को समसामाजिक राष्ट्रीय-सामाजिक मुद्दो से जोड़कर कथाव्यास ब्रह्मलीन दोनो महाराज जी के विचारो एवं उनकी इच्छाओं को जन-जन तक पहुँचाएंगे।

राजधर्म का संदेश भी गूंजेगा

धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु राजधर्म का वह संदेश भी कथा में गूँजेगा, जो भारत की ऋषि परम्परा देती रहीं है। व्यक्ति को परिवार, समाज, राष्ट्र के दायित्ववोध को समझाते हुए श्रीमद्भागवत कथा के विविध पात्रो के आदर्श भक्तो के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

यजमानगण महन्त रविन्द्रदास जी महाराज, ईश्वर मिश्र, सीताराम जायसवाल, जवाहरलाल कसौधन, पुष्पदन्त जैन, ओम प्रकाश जालान, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, गंगा राय, अरूण कुमार अग्रवाल उर्फ लाला बाबू, विकास जालान, संतोष कुमार अग्रवाल उर्फ शशि जी, महेश पोद्दार, जितेन्द्र बहादुर चन्द, जितेन्द्र बहादुर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, मारकण्डेय यादव, गोरख सिंह, ओमप्रकाश कर्मचन्दानी, उर्मिला सिंह, रेवती रमणदास अग्रवाल, अवधेश सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रदीप जोशी, अतुल सर्राफ, मत्युंजय सिंह, चन्द बंसल सपरिवार शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे और कथा का श्रवण करेंगे।

योगी कमलनाथ जी ने बताया कि इस वर्ष युगपुरूष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज का 125 वीं जयन्ती वर्ष एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज का जन्म शताब्दी वर्ष भी है।

साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह में सम्मेलन

साप्ताहिक श्रद्धाजलि समारोह के अन्तर्गत पूर्वाह्न 10.30 बजे से ‘राष्ट्रीय पुनर्जागरण यज्ञ एवं सन्त समाज’ विषय पर संगोष्ठी दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में सम्पन्न होगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज करेंगे, मुख्य अतिथि जबलपुर से पधारे जगद्गुरू स्वामी डाॅ0 श्यामदास जी महाराज तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के प्रो. सतीश चन्द्र मित्तल होंगे। संगोष्ठी में पूर्व कुलपति प्रो. रामअचल सिंह जी का भी व्याख्यान होगा।



राम केवी

राम केवी

Next Story