200 करोड़ की जमीन के लिए दो गुटों में फायरिंग, हाईवे पर मची भगदड़

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 7:42 AM GMT
200 करोड़ की जमीन के लिए दो गुटों में फायरिंग, हाईवे पर मची भगदड़
X

बागपत : बागपत के बड़ौत में तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर एक बार फिर खूनी संघर्ष होते-होते रह गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट और फिर जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की वजह से दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर भगदड़ मच गई।

दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर मची भगदड़

-जमीन पर कब्जे के लिए दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई।

-इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

-फायरिंग के कारण दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर भगदड़ मच गई।

लाइसेंसी हथियार भी बरामद

-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 11 लोगों को हिरासत में लिया।

-पुलिस ने कई लोगों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए हैं।

200 करोड़ की है जमीन

-तालाब के जमीन की अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है।

-इस मामले में पहले भी कई बार हो चुका है संघर्ष।

प्रशासन नहीं दिखा गंभीर

-घटना के बाद बागपत पुलिस बिलकुल भी गंभीर नहीं दिखी।

-गिरफ्तार लोगों पर शांति भंग का केस।

एक पक्ष रालोद नेता का

-फायरिंग में एक पक्ष रालोद नेता का था।

-दूसरा पक्ष तालाब के दूसरे छोर पर रह रहे किरायदारों का है।

Newstrack

Newstrack

Next Story