TRENDING TAGS :
आफत की बारिश: पीछे छूटीं कई कहानियां, किसी की कार में मौत, तो कोई मैनहोल में गिरा
मूसलाधार बारिश झेलने के बाद मुंबई वापस से खड़ी तो हो गई, लेकिन इसके कारण कई खौफनाक कहानियां भी छोड़ गई है। इस आफत की बारिश में जहां सैकड़ों लोग घर नहीं पहुंचे, तो कई लापता और कहीं किसी की कार में मौत हो गई है। लापता लोगों के परिजन अपनों की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
मुंबई : मूसलाधार बारिश झेलने के बाद मुंबई वापस से खड़ी तो हो गई, लेकिन इसके कारण कई खौफनाक कहानियां भी छोड़ गई है। इस आफत की बारिश में जहां सैकड़ों लोग घर नहीं पहुंचे, तो कई लापता और कहीं किसी की कार में मौत हो गई है। लापता लोगों के परिजन अपनों की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बारिश के कारण अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है, 7 लोग लापता हैं जबकि मंगलवार से 11 लोग लापता हैं।
मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों में एक नाम 29 वर्षीय वकील प्रियम मैंथिया का है। वह मुंबई के जाने-माने चार्टेड अकाउंटेंट है। बुधवार को किंग सर्कल के पास जब पानी उतरना शुरू हुआ तो कार के अंदर प्रियम का बेसुध शरीर मिला।
ये भी पढ़ें... # मुंबई की बारिश: ‘आज भी कांप जाती है रूह जब पानी पर तैर रहे थे शव’
प्रियम अपनी कार के अंदर बेहोश पाए गए। बुधवार को किंग सर्कल के पास जब पानी उतरना शुरू हुआ तो कार के अंदर उनका बेसुध शरीर मिला। इस तरह से प्रियम की मौत 2005 की भीषण बारिश याद दिलाती है, जब कार के अंदर घुटन के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रियम चार्टर्ड अकाउटेंट रमेश मैंथिया के इकलौते बेटे थे। जब प्रियम के दोस्त उनके शव को अपार्टमेंट के 9वें फ्लोर तक ले आए तो पिता रमेश पूरी तरह से टूट गए। उनके पारिवारिक मित्र ने कहा, 'रमेशभाई और उनकी पत्नी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर गहरे सदमे में हैं। प्रियम को बीकेसी में जॉब इंटरव्यू के लिए जाना था, लेकिन उसकी मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
ये भी पढ़ें... बारिश से बेहाल मुंबई: कल स्कूल-कॉलेज बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
सायन अस्पताल ने प्रियम का पोस्टमॉर्टम किया लेकिन मौत की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। केमिकल ऐनालिसिस के लिए विसरा रिपोर्ट रख ली गई है। पुलिस आशंका जता रही है कि प्रियम की मौत कार में घुटन की वजह से हुई। बताया जा रहा है कि प्रियम बारिश में फंसे अपने किसी दोस्त की मदद के लिए घर से बाहर निकले थे। वह अपने अपार्टमेंट में रहने वाले ही एक दोस्त को बोलकर गए थे कि थोड़ी देर में लौट रहे हैं। इसके बाद सुबह 8:30 बजे वह अपनी कार में मृत मिले। पुलिस की मदद से उन्हें सायन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहा है कि प्रियम ने अपनी कार वहां तक चलाई होगी जहां तक वह चला सकते थे और पानी ज्यादा होने की वजह से उनकी कार आगे नहीं बढ़ी होगी और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो गया होगा, जिसके कारण हादसा हुआ होगा।