×

SuperTuesday: हिलेरी ने जीते दो प्राइमरी, पांच में ट्रंप की जीत तय

Admin
Published on: 2 March 2016 8:11 PM IST
SuperTuesday: हिलेरी ने जीते दो प्राइमरी, पांच में ट्रंप की जीत तय
X

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले प्राइमरी मुहिम के सुपर ट्यूजडे चुनावों में हिलेरी क्लिंटन ने जॉर्जिया और वर्जीनिया में जीत दर्ज की हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप का जॉर्जिया, वर्जीनिया, अलबामा, मैसाचुसेट्स और टेनेसी में जीतना तय माना जा रहा हैं।क्या हैं तैयारियां

-अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं।

-इसके लिए पॉलिटिकल पार्टियों ने उम्मीदवार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

-नामांकन के लिए मंगलवार को कुल 50 में से 12 राज्यों में चुनाव कराए गए।

-ट्रंप ने पहले चार प्राइमरी चुनावों में से तीन में जीत दर्ज कर ली है।

-हिलेरी ने भी ट्रंप की ही तरह पहले चार प्राइमरी चुनावों में से दो में जीत दर्ज की हैं।

-हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने अपने गृह राज्य वरमोंट में जीत दर्ज की हैं।

-हिलेरी और ट्रंप कई प्राइमरी में जीत की ओर आगे बढ रहे हैं।

–ये रिजल्ट हिलेरी एवं ट्रंप को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के करीब ला सकते हैं।

क्या थे मुद्दे

-ट्रंप ने आतंकवाद, और अनिश्चित अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

-वाशिंगटन पर गुस्साए मतदाताओं की घबराहट को पूरी तरह भुनाया है।

-चुनावों से पहले हिलेरी का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा था।

-उन्हें सैंडर्स से अप्रत्याशित रूप से कड़ी चुनौती मिली है।

-उम्मीदवार डेलीगेट को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

-जो उनके लिए जुलाई में पार्टियों के सम्मेलन में मतदान करेंगे।

-रिपब्लिकन उम्मीदवारों के लिए 595 डेलीगेट्स दांव पर हैं।

-जो कि उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1237 डेलीगेट्स की संख्या के आधे हैं।

-डेमोक्रेटिक ने 865 डेलीगेट्स आवंटित किए हैं।

-जो कि पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 2,383 डेलीगेट के एक तिहाई हैं।

कौन हैं कंपटीटर

-ट्रंप के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में टेक्सास के रूढ़िवादी सीनेटर टेड क्रूज हैं।

-फ्लोरिडा के सीनेट मार्को रबियो है।

-रबियो अधिकतर रिपब्लिकन नेताओं के पसंदीदा उम्मीदवार हैं।

-दोनों सीनेटरों ने ट्रंप पर हाल के दिनों में तीखे जबानी हमले किए हैं।

-लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं को डर है कि ट्रंप के खिलाफ मुहिम बहुत देर से शुरू हुई।

-क्रूज की मुहिम का भविष्य अब उनके गृह राज्य टेक्सास में जीत पर टिका है।

Admin

Admin

Next Story