TRENDING TAGS :
अमेजन से डिलीट हुईं हिलेरी क्लिंटन की नई किताब की 900 ऑनलाइन समीक्षाएं
नई दिल्ली: अमेजन डॉट कॉम ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की नई किताब 'व्हाट हैपंड' की 900 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं डिलीट कर दी। यह कदम उस वक्त उठाया गया, जब प्रकाशकों को लगा कि लेखकों ने वास्तव में किताब पढ़ी ही नहीं है और बिना पढ़े ही इनकी समीक्षा कर दी।
यह भी पढ़ें: जानना चाहेंगे हिलेरी की हार का राज तो बयां करेगी यह किताब
किताब की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई और किताब की अब तक 500 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं हो चुकी हैं। किताब की औसत रेटिंग फाइव स्टार हैं और सभी लेखकों ने किताब को 'सत्यापित खरीदार' के रूप में दिखाया है, जिसका मतलब है कि इन्होंने किताब अमेजन की वेबसाइट से खरीदी है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिली हार के बाद भावुक हुईं हिलेरी, बोलीं- न करें दिल छोटा, जारी रखें काम करना
किताब की बुधवार तक 1,600 से अधिक समीक्षाएं हो चुकी हैं। इनमें से अधिकतर ने किताब पर कोई चर्चा नहीं की और इसके बजाए हिलेरी की प्रशंसा या आलोचना की।
सौजन्य: आईएएनएस