×

ऋतिक की आवाज में टीजर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, 26 अक्टूबर को आएगा काबिल का ट्रेलर

suman
Published on: 21 Oct 2016 4:40 PM IST
ऋतिक की आवाज में टीजर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, 26 अक्टूबर को आएगा काबिल का ट्रेलर
X

kabbil

मुंबई: एक्ट ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा, लेकिन ट्रेलर से पहले लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए प्रोड्यूसर ने फिल्म का टीजर जारी किया है। इस टीजर में कुछ भी नहीं दिखाया गया है। लेकिन ऋतिक रोशन की आवाज दिल को गहराई को छूने के लिए काफी है।

टीजर में ऋतिक रोशन कह रहे हैं, आपकी आंखें तो खुली रहेंगी सर, पर आप कुछ देख नहीं पाएंगे। आपके कान खुले रहेंगे पर आप कुछ सुन नहीं पाएंगे। आपका मुंह खुला रहेगा सर पर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे और सबसे बड़ी बात सर, आप सब कुछ समझ जाओगे पर आगे किसी को समझा नहीं पाएंगे।

यह सब ऋतिक किस वजह से कह रहे हैं, यह समझ नहीं आ रहा, इस वजह से फिल्म की कहानी को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है या नहीं।

आगे की स्लाइड्स में देखें काबिल का टीजर...

संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम लीड रोल में हैं और यह अगले साल 2017 में 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।



suman

suman

Next Story