×

क्या आधार से लिंक नहीं है आपका भी MOBILE वॉलेट, तो अभी पढ़ें ये खबर

tiwarishalini
Published on: 22 Feb 2018 5:27 PM IST
क्या आधार से लिंक नहीं है आपका भी MOBILE वॉलेट, तो अभी पढ़ें ये खबर
X

नई दिल्ली। अगर आप भी घर बैठे मनी ट्रांसफर या पेमेंट करने के लिए मोबाइल वॉलेट जैसे ऐप्स -पेटीएम, ओला मनी या सोडेक्सो जैसे अकाउंट्स का प्रयोग करते हैं, और अभी तक आपके ये अकाउंट्स आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं तो, आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं। जिसको पढ़ने के बाद आपको फ़ौरन अपने इन अकाउंट्स को आधार से लिंक करना होगा। Image result for MOBILE WALLET LINK TO ADHAR CARDजी हां। दरअसल, अगर आपने अगले 6 दिनों में अकाउंट को आधार से लिंक (केवाईसी) नहीं किया तो फिर यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद मोबाइल वॉलेट कंपनियां अपने यूजर्स को ईमेल व एसएमएस के जरिये सूचित कर रहीं हैं।

Image result for MOBILE WALLET LINK TO ADHAR CARDमोबाइल वॉलेट कंपनियां अपने प्रत्येक यूजर को एसएमएस और ई-मेल भेजकर केवाईसी पूरा करने के लिए कह रही हैं। लेकिन अभी भी लोग इनको नजरअंदाज कर रहे हैं।Image result for MOBILE WALLET LINK TO ADHAR CARDलेकिन बता दें कि अगर अब आपने इन मेसेजस को इग्नोर किया तो इसका बुरा असर खुद आपको ही झेलना होगा क्योंकि 1 मार्च से आप अपने मोबाइल वॉलेट से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। देश भर में केवल 9 फीसदी लोग ही हैं, जिनका अकाउंट चलता रहेगा।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story