×

विदाई कराने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद के बाद काट दी पत्नी की नाक

Dharmendra kumar
Published on: 11 Dec 2018 5:06 PM IST
विदाई कराने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद के बाद काट दी पत्नी की नाक
X

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पत्नी पर पति के जुल्म की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे एक शख्स ने विवाद के बाद उसकी नाक काट दी। यह मामला जिले के मोगलहनपुरवा गांव का है।

यह भी पढ़ें.....गजब राहुल ! एक साल में पप्पू से बन गये अप्पू, कदमों तले रौंद डाला कमल

पारिवारिक मामलों को लेकर हुआ विवाद

दरअसल मायके में रह रही पत्नी की विदाई कराने गए पति की पारिवारिक मामलों को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया क्रोधित पति ने धारधार हथियार से पत्नी के चेहरे पर हमला कर दिया जिससे उसकी नाक कट गई। गंभीर हालत में महिला को सीएसची में भर्ती कराया गया है। पत्नी के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें.....15 साल की ऊबन और गुस्से से छत्तीसगढ़ में आया ‘भाजपा से मुक्ति’ का जनादेश

मायके गई थी पत्नी

कोतवाली मुर्तिहा के पृथ्वीपुरवा हरखापुर गांव निवासी हरनाम की पत्नी का मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोगलहनपुरवा गांव में मायका है। हरनाम की पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके गई थीं। पत्नी विदाई के लिए हरनाम अपने ससुराल पहुंचा और पारिवारिक मामलों को लेकर पत्नी चंपा से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान क्रोधित हरनाम ने धारधार हथियार से पत्नी के चेहरे पर हमला कर दिया जिससे उसकी नाक कट गई।

यह भी पढ़ें.....राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कल रायपुर और जयपुर में मुलाकात करेंगे

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ

पति के हमले के बाद पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे जिसके बाद चंपा को सीएसची में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि परिवार वालों की मौखिक शिकायत पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story