×

आईएएस विजय किरण आनंद के नक्शे कदम पर चले रविंद्र मांडर

By
Published on: 18 May 2016 4:32 PM IST
आईएएस विजय किरण आनंद के नक्शे कदम पर चले रविंद्र मांडर
X

लखनऊ: आईएएस ऑफिसर जब अपने करियर की पहली पोस्टिंग पाने के लिए संघर्ष करते हैं, ऐसे समय में 2013 बैच के आईएएस रविंद्र मांडर ने शाहजहांपुर की तहसील फिरोजाबाद को यूपी की पहली ISO सर्टिफाइड तहसील बना दिया। बीते 6 मई को सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें आईएसओ प्रमाण पत्र भी सौंपा।

आईएएस विजय किरण आनंद के नक्शे कदम पर रविंद्र

रविंद्र के इस काम की आईएएस अफसरों के बीच खासी चर्चा है। कहा जा रहा है कि पहली पोस्टिंग पाने के लिए प्रयास करने के बजाए रविंद्र ने अपने काम पर ध्यान दिया और अन्य अफसरों के सामने नजीर की। आपको बता दें कि आईएएस विजय किरण आनंद इसी जिले के डीएम रहे, जिनके तबादले के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ।

अच्छे काम पर जनता का समर्थन

केंद्र में तैनात यूपी कैडर के आईएएस ​अनिल स्वरूप का कहना है कि अच्छे काम को हमेशा जनता का समर्थन होता है और विजय किरण आनंद इसे साबित करते हैं। इसके अलावा यूपी कैडर के एक अन्य आईएएस अफसर प्रभु नारायण सिंह ने भी ट्वीट कर अपनी भावना का इजहार किया है।

जनता नहीं चाहती थी कि आनंद शाहजहांपुर से जाएं

विजय किरण आनंद के तबादले की खबरों के बाद अफसर अगर अच्छा है, समस्या को सुनता-समझता है तो उसे लोग चाहने लगते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को शाहजहांपुर में दिखा। यहां लोग डीएम विजय किरन आनंद के वाराणसी ट्रांसफर के खिलाफ सड़क पर उतर आए। जगह-जगह जाम लगाकर विरोध जताने लगे।

इन वजहों से जनता करती थी पसंद?

-विजय किरण 2008 बैच के आईएएस हैं।

-अपनी तैनाती के बाद ही अपने काम से आम लोगों के दिल में जगह बनाई।

-घोटालेबाजों पर रोक लगाई, खुले में शौच पर भी रोक के लिए नागरिकों की टीम बनाई थी।

-राशन की कालाबाजारी पर रोक से भी लोग विजय किरण से खुश थे।

-कई अफसरों पर कार्रवाई की, गेहूं खरीद केंद्रों पर छापे मारे और गांवों में चौपाल लगाकर शिकायतें सुनीं।



Next Story