TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव : पाँचवें चरण में 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लोक सभा के पाँचवें चरण के चुनाव के लिए 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये, जिसमें बाराबंकी से एक तथा फैजाबाद से एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 22 April 2019 7:52 PM IST
लोकसभा चुनाव : पाँचवें चरण में 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
X

लखनऊ : लोक सभा के पाँचवें चरण के चुनाव के लिए 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये, जिसमें बाराबंकी से एक तथा फैजाबाद से एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये।

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2019 -UP तीसरा चरण: तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि पाँचवें चरण में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद धौरहरा(खीरी) में 08 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज(अ0जा0) में 12, लखनऊ में 14, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी(अ0जा0) में 12, बाराबंकी(अ0जा0) में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच(अ0जा0) में 10, कैसरगंज(गोंडा) में 12 तथा गोंडा में 15 प्रत्याशी, इस प्रकार कुल 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 105 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें सुल्तानपुर से 10, प्रतापगढ़ से 7, फूलपुर(प्रयागराज) से 9, इलाहाबाद(प्रयागराज) से 8, अम्बेडकरनगर से 9, श्रावस्ती(बलरामपुर) से 7, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) से 7, बस्ती से 8, संत कबीरनगर से 9, लालगंज(आजमगढ़) से 8, आजमगढ़ से 6, जौनपुर से 6, मछलीशहर(जौनपुर) से 2 तथा भदोही से 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार छठे चरण में अब तक कुल 191 नामांकन पत्र दाखिल हुये हैं।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बंगाल की 5 सीटों पर होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन के आज प्रथम दिन कुल 05 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें गोरखपुर से 1, सलेमपुर(बलिया) से एक , बलिया से एक , गाजीपुर से एक तथा वाराणसी से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 89 आगरा उत्तरी(आगरा) विधान सभा उप निर्वाचन में आज नामांकन के प्रथम दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुये।



\
Shreedhar Agnihotri

Shreedhar Agnihotri

Next Story