TRENDING TAGS :
स्वतंत्रता दिवस समारोह: पहली पंक्ति में बैठे दिखे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
नई दिल्ली: देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके आयोजित मुख्य समारोह में लालकिले पर पक्ष विपक्ष के नेता गण पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी स्वतंत्रता दिवस पर शिरकत करने लाल किला पहुंचे। राहुल गांधी तमाम वीईपी के बीच अगली पंक्ति में बैठे नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले की प्राचीर से संबोधन के दौरान पहली पंक्ति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री नजर आए।
दिलचस्प बात ये है कि बीते गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2017) समारोह में राजपथ पर राहुल गांधी को अगली पंक्ति में जगह नहीं मिली थी. जो चर्चा का विषय बना था।
पिछली बार जब राहुल को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिली थी तो कांग्रेस ने इस मुददा बनाया था। जहां गणतंत्र दिवस परेड पर विपक्ष् के नेता गुलाम नवी आजाद राहुल गांधी के साथ बैठे हुए थे वहीं इस बार उन्हें पीछे की पंक्ति में जगह मिली ।