TRENDING TAGS :
छठे चरण का चुनाव: भारत नेपाल बार्डर किया गया सील
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर चौकसी के साथ ही जिले में 2248 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ।
गोरखपुर: सिद्धार्थनगर जिले की 68 किलोमीटर नेपाल से सटी भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे के लिए सील कर दी गई है । यह कदम कल छठवें चरण के होने वाले मतदान को देखते हुए उठाया गया है।
ये भी पढ़ेंं— सपा ने आजमगढ़ में बूथ कैप्चरिंग की जताई आशंका, चुनाव आयोग से की शिकायत
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा का चुनाव 6वें चरण में कल रविवार 12 मई को होना है । मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। जिले से लगी 68 किलोमीटर भारत नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। बॉर्डर से किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक आने जाने नहीं दिया जा रहा है । हर आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंं— जब रात के अंधेरे में घर के ताले तोड़ कब्जा कराई UP पुलिस, जानें क्या है मामला
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर चौकसी के साथ ही जिले में 2248 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस कप्तान ने कहा कि मतदान को लेकर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौकस है और हर स्थिति से निपटने को तैयार है।