×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज मैच के लिए भारत ने चुने ये 15 खिलाड़ी

Aditya Mishra
Published on: 4 Nov 2018 12:08 PM IST
इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज मैच के लिए भारत ने चुने ये 15 खिलाड़ी
X

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे का घमासान जारी है। बाकी बचे वनडे मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां वो तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के साथ दौरे की शुरुआत करेगी।

भारतीय चयन समिति ने इन दोनों टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया था। आइए जानते हैं कि अब कौन से भारतीय खिलाड़ी चुने गए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में क्रिकेट नहीं खेलेंगे।रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, कृणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम को भी टीम में जगह दी गई है।



आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग को अगर देखें तो यहां भी भारतीय टीम काफी आगे नजर आती है। भारत इन रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर है जबकि वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें...महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी वनडे और टी-20 की कप्तानी

ये भी पढ़ें...BCCI से हुई बड़ी भूल, ‘चीकू’ की जगह ‘माही’ को बताया इंडियन टीम का कप्तान

ये भी पढ़ें...अनुराग ठाकुर ने कहा- रेप मामले में इंडियन टीम का कोई सदस्य नहीं शामिल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story