×

पीएम मोदी का आग्रह- मोबाइल की तरह योग को जिंदगी का हिस्सा बनाएं

Rishi
Published on: 20 Jun 2016 8:13 PM GMT
पीएम मोदी का आग्रह- मोबाइल की तरह योग को जिंदगी का हिस्सा बनाएं
X

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देश में भी करीब 1 लाख जगह कार्यक्रम होने हैं। पीएम मोदी खुद चंडीगढ़ में 35 हजार लोगों के साथ योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। योग का ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में हो रहा है। पिछले साल मोदी ने दिल्ली में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

मोदी ने क्या कहा?

-योग करने से पहले मोदी ने योग को अनुशासन की पद्धति बताया।

-योग को मोबाइल की तरह जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए।

-योग पाने का नहीं, मुक्ति का मार्ग और इहलोक का विज्ञान है।

-सभी संप्रदाय, धर्म मुक्ति प्राप्ति के बारे में बताते हैं। योग इस लोक की बात करता है।

देखें, चंडीगढ़ से योग दिवस का LIVE प्रसारण...

यूपी में मोदी सरकार के 9 मंत्री

-योग दिवस के मौके पर यूपी में मोदी सरकार के 9 मंत्री अलग-अलग शहरों में हैं।

-पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों को यूपी में योग दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा था।

-राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर, कलराज मिश्र और निर्मला सीतारमण योग करेंगे।

-मुख्तार अब्बास नकवी, मनोज सिन्हा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति भी शिरकत करेंगे।

और कौन मंत्री कहां होंगे शामिल?

-रेल मंत्री सुरेश प्रभु विजयवाड़ा में योग दिवस में हिस्सा ले रहे हैं।

-वित्त मंत्री अरुण जेटली मुंबई में योग करने पहुंचे हैं।

-शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू दिल्ली में योग कर रहे हैं।

-ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल रायपुर और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अहमदाबाद में शिरकत करने पहुंचे हैं।

सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में करेंगी योग

-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी।

-यहां होने वाले कार्यक्रम में 192 देशों के राजदूत भी हिस्सा लेंगे।

-संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष मॉर्गेस लिक्केटोफ्ट, आध्यात्मिक गुरु जग्गी सद्गुरु भी यहां होंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story