चारू निगम मुद्दे पर आखिरकार IPS Association ने तोड़ी चुप्पी, बताया निंदनीय

aman
By aman
Published on: 8 May 2017 1:34 PM GMT
चारू निगम मुद्दे पर आखिरकार IPS Association ने तोड़ी चुप्पी, बताया निंदनीय
X
चारू निगम मुद्दे पर आखिरकार IPS Association ने तोड़ी चुप्पी, बताया निंदनीय

लखनऊ: गोरखपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी चारू निगम के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक राधामोहन अग्रवाल की बदतमीजी से यूपी के आईपीएस अधिकारियों में काफी नाराजगी है। आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर इसकी निंदा की।



बीजेपी विधायक ने जिस तरह एक महिला आईपीएस अधिकारी के साथ बात की, वो किसी को भी नागवार गुजर सकता है। इससे महिला अधिकारी की आंखों से आंसू निकल आए। हालांकि, उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर आंसू का कारण कुछ और बताया।

बीजेपी विधायक ने भी महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार का खंडन किया है लेकिन जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारू के साथ किस भाषा में और कैसी बात की गई ।

हालांकि, पिछली सरकार में भी ऐसे कई वाकये हुए थे और आईएसएस-आईपीएस एसोसिएशन ने इस पर विरोध भी जताया था। सत्ता में आकर बीजेपी ने कमाल किया है, लेकिन भगवत गीता में भी कहा गया है कि महिलाओं का सम्मान करें। ऐसा नहीं करने वालों का अच्छा प्रभाव नहीं रहता।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story