×

हवाई हमले में मारा गया भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई टेरेरिस्ट

By
Published on: 6 May 2016 8:09 AM GMT
हवाई हमले में मारा गया भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई टेरेरिस्ट
X

मेलबर्नः आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का टेरेरिस्ट नील प्रकाश इराक में मारा गया। अमेरिकी सेना ने उसे हवाई हमले में मारा। यह भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई टेरेरिस्ट लोगों को आईएसआईएस में शामिल करता था।

यह भी पढ़ें...आईएसआईएस ने 400 लड़ाकों को दी ट्रेनिंग,यूरोप में हमले की कर रहा साजिश

29 अप्रैल को मारा गया था नील

-अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने कहा कि वाशिंगटन ने कैनबरा को सूचित किया।

-आतंकी नील प्रकाश 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में मारा जा चुका है।

-आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने नील का पता लगाने में अमेरिकी सहयोगियों को मदद की थी।

-नील फिजी-भारतीय और कम्बोडियाई पृष्ठभूमि का आस्ट्रेलियाई नागरिक था।

-मेलबर्न और सिडनी में नील का नेटवर्क था।

यह भी पढ़ें...दाऊद ने बनाई थी नेताओं की हिटलिस्ट, फैलाना चाहता था सांप्रदायिक तनाव

सीनेटर ने गुरुवार को कहा कि नील पश्चिम एशिया में सबसे खतरनाक आतंकवादी था। वह आस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवादी हमलों को सक्रिय रूप से भड़का रहा था।

Next Story