TRENDING TAGS :
जापान में बहुत शक्तिशाली 'ट्रामी' तूफान की दस्तक,पहले से सैकड़ों उड़ानें रद्द
टोक्यो: जापान में 'ट्रामी' तूफान के दस्तक देने से पहले रविवार को लगभग 380 उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गईं। तूफान के क्युशू द्वीप पर रविवार को दस्तक देने की संभावना है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाहा से 80 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम से शुरू हुआ 'ट्रामी' प्रशांत महासागर में इस मौसम में 24वां तूफान है जिसे 'बहुत शक्तिशाली' स्तर का माना गया है।
सार्वजनिक प्रसारणकर्ता 'एनएचके' की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम की प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए जापान एयरलाइंस ने ओकिनावा में नाहा हवाईअड्डे से आने और जाने वाली 386 उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें .....फिलीपींस: मैंगखुट तूफान- भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हुई
रविवार को होने वाले गर्वनर का चुनाव भी इससे प्रभावित हो गया। तूफान के कारण कई मतदान केंद्रों को बंद करना पड़ा।
ओसाका में कंसाई हवाईअड्डा प्रशासन अपने दो रनवे को 'ट्रामी' के आने से कुछ घंटों पर रविवार सुबह अस्थाई रूप से बंद करने पर विचार कर रहा है, जिससे अगस्त जैसी घटना ना हो। अगस्त में जेबी तूफान आने से रनवे और टर्मिनल में पानी भरने से हवाईअड्डे पर हजारों यात्री फंस गए थे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 'ट्रामी' 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी दिशा में बढ़ रहा है। तूफान की तीव्रता 216 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है।
तूफान के रविवार और सोमवार के बीच होंशू द्वीप से गुजरने की संभावना है जहां टोक्यो स्थित है। इसके उत्तरी द्वीप होक्काइडो से सोमवार दोपहर तक गुजर जाने की संभावना है।
--आईएएनएस