TRENDING TAGS :
चुनावी जुमला या फिर हकीकत में होगी करुणानिधी की मौत की जांच
पलानीसामी ने कहा, 94 साल के करुणा अपने इलाज के लिए विदेश जा सकते थे, लेकिन स्टालिन ने उन्हें नहीं जाने दिया। ऐसे में एआईएडीएमके करुणा की मौत के हालात की जांच करवा सकती है।
चेन्नई : डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने पूर्व सीएम जयललिता की मौत की जांच करवाने का बयान दिया इसके बाद एआईएडीएम के नेता व राज्य के सीएम के पलानीसामी ने जवाबी हमले में कहा, स्टालिन ने अपने पिता करुणानिधी को मृत्यु से पहले दो वर्ष तक घर में नजरबंद करके रखा था।
ये भी देखें :ब्रिटिश सांसदों ने बिना समझौते वाले ब्रेक्जिट को रोकने के लिए कानून बनाये
चुनाव सभा के दौरान पलानीसामी ने कहा, 94 साल के करुणा अपने इलाज के लिए विदेश जा सकते थे, लेकिन स्टालिन ने उन्हें नहीं जाने दिया। ऐसे में एआईएडीएमके करुणा की मौत के हालात की जांच करवा सकती है।
क्या कहा था स्टालिन ने
डीएमके सुप्रीमो स्टालिन ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, जयललिता के असली समर्थकों को पता होना चाहिए कि उसकी मृत्यु किन हालात में हुई, यह खुलासा जांच में ही हो सकता है। अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
ये भी देखें :करतारपुर कॉरिडोर : 16 अप्रैल को दोनों देशों के इंजीनियर बैठेंगे साथ
पलानीसामी का पलटवार
पलानीसामी ने कहा, स्टालिन के अपने स्वार्थ हैं जिसके चलते उन्होंने अपने पिता को इलाज के लिए भी जाने नहीं दिया। उसे डर था कि पिता अगर बच गए तो उसे डीएमके का नियंत्रण नहीं लेने देंगे।